Showing posts with label Hindi Poetry on Radha-Krishna. Show all posts
Showing posts with label Hindi Poetry on Radha-Krishna. Show all posts

सांवरे रे कैसा रे भऱम | Poetry & Quotes | Radha Krishna | Kaho Jannat

सांवरे रे कैसा रे भऱम
तू मोहे मैं मोही जाऊं
तू बिंधे बंधती जाऊं रे
तू चाहे तब दिख जाऊं
तू दिख जाये खिलती जाऊं
नयन भर छूले मैं मर जाऊं
रिक्त कर दे रे तन मन
श्याम तू स्याह भाव तेरा तम
सांवरे रे कैसा रे भऱम

~ नवीन कुमार जन्नत

राधे-कृष्ण | Poetry | Kaho Jannat

रे कृष्ण !
नज़र भर लौट आते
कितनी आँखें रस्ते पाते
सखियाँ विरही व्याकुल
रही तरस वेदना विषतुल
ना मेरे प्रेम की राखो
आ जाओ इनके नाते
मैं ना देखूँगी तुमको
मैं पास नहीं आऊँगी
रे कृष्ण हृदय भर लो !
हे कृष्ण नज़र कर लो !
मैं प्रेम करूं साचा राधे
मैं प्रेम करूं साचा राधे
पर तुम बिन मैं आधा राधे
आधे से प्रीति कहाँ उनको
मिथ्या बैराग भरा राधे
राधे री विरह नहीं होता
गर प्रेम रहे पल भर राधे
सखियाँ तुम में ही देखेंगी
अब कृष्ण तुम्हीं में है राधे
— नवीन कुमार ‘जन्नत’

औरत होना आसान कहाँ | कृष्ण राधा प्रेम गीत | कहो जन्नत !

“किस रीति में सखी राधिका प्रेम व्रत से तोला जाये
लाख रहे कोई तन में पर मन में कौन ही थाह पाये
तुम विचलित ना हो जाना जब तन पर अधिकार करे कोई
तुम मन ही मन मुस्काना जब सारी हद पार करे कोई
मैं रहूँ करोड़ों कोस दूर पर मुझमें बस तुम ही तो हो
तुम तको चाँद जिस भी वर को पर मेरा प्राण तुम्हीं तो हो”

“तुम रहने दो बस रहने दो, जो है वो ही जी लेने दो
औरत होना आसान कहाँ, हे कृष्ण ! भूल ही लेने दो”
- नवीन कुमार ‘जन्नत’