Showing posts with label Poetry on Radha Krishna. Show all posts
Showing posts with label Poetry on Radha Krishna. Show all posts

सांवरे रे कैसा रे भऱम | Poetry & Quotes | Radha Krishna | Kaho Jannat

सांवरे रे कैसा रे भऱम
तू मोहे मैं मोही जाऊं
तू बिंधे बंधती जाऊं रे
तू चाहे तब दिख जाऊं
तू दिख जाये खिलती जाऊं
नयन भर छूले मैं मर जाऊं
रिक्त कर दे रे तन मन
श्याम तू स्याह भाव तेरा तम
सांवरे रे कैसा रे भऱम

~ नवीन कुमार जन्नत

मेरी निश्छल विरह सांवरे | Songs of Radha Krishna | Kaho Jannat

तेरी आँखों का रंग री राधा
होरी के रंग जैसा है
तेरे संग हर रंग री राधा
सुन्दर सपन अनोखा है

किस धुन में रहते हो केशव
तुमको पीड़ नहीं डसती
विरह की रजनी चाँद में छुपकर
तुम पर तंज नहीं कसती

तुम राधे भाव को जानो री
मैं तुम तक सीमित हूँ
मुझको कुछ भी भान नहीं
मैं सहज तुम्हीं में हूँ
कोई व्यथा कोई पीड़ा
मुझको तुमसे क्यूँ ही हो
मेरी तो हर धुन की रागिनी
तुम हो राधे, तुम ही तो हो

क्यूं तुम विरह का गान करो
जब विरह की कोई वजह नहीं
तुम मुझ में बहती हो अविरल
कुछ और राग कोई जिरह नहीं

राधे, मुझको ना देखोगी
प्रेम नहीं कर पाओगी?
आँख मूंद के देखो राधे
क्या तुम न मुस्काओगी?

हे कृष्ण !
तुम थे छलिया तुम हो छलिया
तुम विरह न प्रेम की बात करो
तुम पथ पर बढ़ जाओ केशव
राधा में ना मगन बहो
मैं तुमसे परिपूर्ण हूँ माधव
तुम मुझसे क्या पा लोगे?
मेरी निश्छल विरह सांवरे
प्रेम कहां ही पा लोगे?

तुम रहे कृष्ण के कृष्ण !
कहो कैसे राधे कहलाओगे
“मेरे रंग ना रंग जाना माधव
रंगहीन रह जाओगे”

~ नवीन कुमार ‘जन्नत’