Had Karti Ho: A Poem on Unrequited Love & Boundaries by Naveen Kumar Jannat

हद करती हो

— by Naveen Kumar 'Jannat'

तुम्हें देख कर भी ना फिसले
ऐसे दिल का भी क्या करना
उन आंखों पर ना मर जाये
ऐसा मुफलिस भी क्या जीना
अजी होठों की उस रंगत पर
सौ बार फना इमान मेरा
कातिल तुम हो और दोषी मैं
कहती हो रखोगी ध्यान मेरा
हद करती हो

तुम पर एक दफा खो बैठा
अब दिल किस पर क्या आये
चन्दन जिस तन मन मे रजमा
वो तन मन अब क्या चाहे
तुमको रीझ नहीं पाया
तुम मुझको जान नहीं पायी
हद करती हो

तुम तुम जैसी हो
मुझ सी क्यूं हो जाना चाहती हो
मैं निरा सिरफिरा नाकारा
तो जाना चाहती हो !
देखो जो बस में ना हो
वो ना ही कर पाऊंगा
तुम बढो तनिक
मैं थोड़ी दूर तो पीछे आऊंगा
तुम ‘भी’ मुड़कर ना देखोगी
ये कैसे कर लोगी
तुम ‘भी’ मुझ जैसी बेमानी
कैसे ही कर दोगी
तुम ना ही कर देना
वो सब जो करने बैठी हो
तुम, “हद करती हो”

तोड ही लेती टूट भी जाता
खुद करती तब भी हो जाता
सबको तो मत करने दो
यूं तिनका तिनका जल जाऊं
ऐसे भी तो ना मरने दो
प्यार हुआ तो प्यार किया
कुछ तो बस मेरा रहने दो
तुम, हद करती हो

तुम लाग तौलने बैठी हो
तुम ख़ाक रौलने बैठी हो
जाने कौन भूल में तुम
आकाश मोलने बैठी हो
जो कुछ रखती हो, खो दोगी
खुद तक रखती हो, खो दोगी
किस जिद-विद में पड़ बैठी हो
तुम हक रखती हो, खो दोगी
तुम हद करती हो बेहद,
जो ये बात बोलने बैठी हो

मुझसे मत पूछो इश्क किया
गर माप नहीं ही सकती हो
जिस पत्थर पर लिख बैठी हो
सागर तल धर कर, खो दोगी
हद करती हो

About This Poem: "Had Karti Ho"

"Had Karti Ho" is a raw and emotional Hindi poem by Naveen Kumar 'Jannat' that delves into the complexities of a strained relationship. It explores themes of unrequited love, the pain of misunderstanding, and the struggle for self-respect when one's devotion is met with indifference or perceived manipulation. The speaker expresses deep affection while simultaneously asserting boundaries, highlighting the frustration of a love that is both consuming and unfulfilled. It's a powerful narrative of emotional turmoil and the ultimate realization of one's worth.

Explore More Poetry by Naveen Kumar
© 2025 Kaho Jannat by Naveen Kumar. All rights reserved.