तू नहीं मिला तो नहीं मिला | Kaho Jannat | Poetry

तुझे ढूंढने की खुशी जिये
तुझे खोने का गम भी सहा
तुझे रख रखा है समेटकर
तू नहीं मिला तो नहीं मिला

फिर सोचता हूं मै कशमकश
वो पल तू मुझमें सिमट गया
तेरी डूबती आंखों ने जब
मुझसे मुझी को लपट लिया

तू मेरा नही ये हुआ ही कब
एक बार जब तू मेरा हुआ
तू रखले खुद को मेरे बिना
ये हुआ भी हो तो गज़ब हुआ

किसी रोज़ इस ही गुमान में
मर जाऊं तो ये खबर रहे
मैं तेरे बिना तू मेरे बिना
ये कहानी अपना बसर रहे

- नवीन कुमार ‘जन्नत’