जिस चीज़ से तुम्हें सबसे ज़्यादा डरना चाहिए, वो है 'समय'।
और जिस चीज़ को तुम्हें सबसे पहले स्वीकारना चाहिए, वो है वही 'समय'—जब तुम्हें समय से डर नहीं लगता।
तुम्हारे फैसले तुम्हें एक ऐसे 'समय-काल' में ले जाएंगे
जहाँ या तो तुम अपने वर्तमान समय पर शर्मिंदा हो सकते हो
या फिर उसी समय में शांति महसूस करोगे।
इंसान बनो—इतना तो इंसानियत के लिए ज़रूरी है।
दूसरों का अच्छा समय उतना ही सुंदर होने दो
जितना तुम्हारा कभी था या अब है।
आओ साथ जिएँ—
ना इंसानियत की रेखा से ऊपर,
ना नीचे,
बस उसके साथ।
– मैं, आज।
The one thing you must fear the most is ‘TIME’.
And one thing you must acknowledge is the ‘TIME’ when you are not fearful of the time.
Your decisions will lead you to a ‘time frame’
where you can either be embarrassed of the time you are living,
or you will be at ease at that time.
Be human enough to behave as a human.
Let the good time of others be as much enjoyable
as yours was or is.
Let us live together —
not below or above the timeline of humanness,
but alongside it.
– Me, today.